निगार प्रवीण-
देख लीजिए इन गोदी गिद्धों की हरकतें !

प्रोपेगैंडा न्यूज एजेंसी ANI से लेकर तमाम चैनलों ने फर्जी खबर चला दी। दिल्ली पुलिस और सूत्रों के हवाले से ब्रजभूषण को क्लीन चिट पकड़ा दी।
अब दिल्ली पुलिस को आकर सफाई देनी पड़ रही है। खबर को झूठा बताना पड़ रहा है।
क्या करें बेचारों के ऊपर बहुत प्रेशर है, मालिक का संसद उद्घाटन इंवेंट फ्लॉप हो गया। उसके बाद कोई नया इंवेंट लाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।
18-18 घंटे काम करने वाली छवि घर बैठे धुंधली हो रही है, उसके लिए फेक न्यूज चला रहे हैं। देखते हैं कबतक चलाएंगे ?
अब आगे का हाल जानें-
…और दिल्ली पुलिस को ट्वीट डिलीट करना पड़ा! https://www.bhadas4media.com/delhi-police-tweet-deleted/