जेपी सहरावत-
साहब का फोन दिल्ली पुलिस के पास लेट गया। नोएडा वाले चैनल ने टाइम ज्यादा ले लिया। इसी कारण, अब टीवी वालों ने तो खबर चला दी जैसा आदेश था वैसे ही।
दिल्ली पुलिस के पास फोन पहुंचा नहीं था इसीलिए दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कह दिया की टीवी वाले खबर फर्जी चला रहे हैं।
इतने में फोन दिल्ली पुलिस के पास भी पहुंच गया। अब दिल्ली पुलिस ने अपने ट्वीट डिलीट कर दिए हैं। पर लोगों ने आर्काइव करके save कर लिया था। अब अंदाजा लगा लो जांच कितनी निष्पक्ष हो रही है।

विजयंत सिंह-
दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ ‘सबूत नहीं’ वाली खबरों को गलत बताया, फिर ट्वीट डिलीट कर दिया। इस पूरे मामले में ऐसा लग रहा है जैसे दिल्ली पुलिस को एक आरोपी को बचाने का Task दिया गया है।

विवेक कुमार-
मीडिया में खरब चली कि दिल्ली पुलिस को बृजभूषण सिंह के खिलाफ सबूत नहीं मिले. इस वजह से पुलिस फाइनल रिपोर्ट लगा देगी. दिल्ली पुलिस की तरफ से ट्वीट करके ऐसी खबरों को ‘गलत’ बताया गया. फिर ट्वीट डिलीट हो गया. अब क्या कहा जाए- कौन सच-कौन झूठ

मूल खबर-