इंडिया टीवी से अनिमेष रंजन ने इस्तीफ़ा दे दिया है। वे यहां एसोसिएट सीनियर प्रोड्यूसर थे।
अनिमेष को इंडिया टीवी अजित अंजुम अपने वक्त में ले आए थे। कई बार अजीत अंजुम इनके काम की तारीफ सोशल मीडिया और इंटर्नल मेल पर भी कर चुके हैं।
न्यूज 24 से जितने लोगों को अजीत अंजुम अपने साथ लेकर आए थे, वो करीब करीब सब अब इंडिया टीवी को अलविदा कह चुके हैं। 6 साल से अनिमेष यहां काम कर रहे थे।
समाचार प्लस को नम्बर एक बनाने में भी अनिमेष की महत्वपूर्ण भूमिका थी। 14 साल का लंबा अनुभव है। अनिमेष के बारे में खबर है कि वे zee से जुड़ने वाले हैं, senior producer के तौर पर।