
मीडिया जगत के युवा और तेज तर्रार एंकर अपूर्व मिश्रा ने National Voice चैनल के साथ नई शुरुआत की है। अपूर्व इससे पहले समाचार प्लस, न्यूज वन इंडिया, हिंदी खबर, और टोटल टीवी जैसे संस्थानों में बतौर एंकर प्रोड्यूसर सेवाएं दे चुके हैं।
अपने दस साल के पत्रकारिता करियर का ज्यादातर समय अपूर्व ने यूपी-उत्तराखंड के रीजनल चैनलों में ही बिताया है। उनका ये अनुभव उनके नए संस्थान के भी काम आएगा क्योंकि National Voice एक बार फिर से रीलॉन्चिंग के लिए तैयार है।
समाचार प्लस में बिग बुलेटिन (Prime time Debate show) की जिम्मेदारी काफी लंबे वक्त तक अपने कंधों पर संभालने वाले अपूर्व के बेबाक बेखौफ एंकरिंग वाले अंदाज़ ने कईयों को प्रभावित किया। 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान अपूर्व ने श्री न्यूज के संवाददाता के तौर पर बेहद साहसिक रिपोर्टिंग की।
One comment on “एंकर अपूर्व मिश्रा National Voice पहुंचे”
Bahut badhia Bhai congratulations