तेज गति कार चलाकर फंसे अर्णब गोस्वामी! (देखें तस्वीरें)

Share the news

टाइम्स नाऊ के बड़बोले एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी इन दिनों एक नए कारण से चर्चा में है. कुछ लोगों का आरोप है कि वे तेज गति से कार चला रहे थे. इसकी शिकायत पुलिस को पहुंची तो मुंबई की ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए उनकी कार उठवा ली. अर्णब को जुर्माना भरने के बाद छोड़ा गया. वहीं, कुछ अन्य लोगों का कहना है कि कार कोई दूसरा शख्स तेज गति से चला रहा था, अरनब ने तो पुलिस को सूचना देकर इस कार को पकड़वाया. ये पूरा घटनाक्रम असल में इन दो तस्वीरों के कारण चर्चा में है जिसे किसे ने मौके पर क्लिक कर लिया.

कोई कह रहा है कि अर्णब टेस्ट ड्राइव कर रहे थे. किसी का कहना है कि वे नई कार खरीदने के बाद उसका लुत्फ उठा रहे थे. कुछ का कहना है कि अरनब ने तेज गति कार को उठवाकर अच्छा काम किया. जितने मुंह उतनी बातें. सोशल मीडिया पर अरनब फिलहाल उपरोक्त दोनों तस्वीरों के कारण चर्चा में हैं और इस पर प्रतिक्रियाओं टिप्पणियों लाइक शेयर की झड़ी लगी हुई है.

जिगह्वील्स नामक एक वेबसाइट ने भी सचित्र खबर छापकर पूरे प्रकरण के बारे में बताया है कि अरनब ने तेज गति कार के बारे में पुलिस को खबर देकर उसे पकड़वा दिया. इस वेबसाइट में खबर का शीर्षक ”Arnab Goswami and the Lamborghini Huracan – What Really Happened” है. खबर की शुरुआत कुछ यूं है: ”With the social media awash with comments and speculation about a recently clicked picture of Arnab Goswami and a Lamborghini Huracan pulled over at Worli Sea Face in Mumbai, here is what really happened. In the day and age when everything is recorded and a billion people with internet access worldwide can essentially comment on something from any corner of the world, there are often instances where a simple act can be blown out of proportion. Sadly, this is exactly what has happened in what should be termed as ‘The Curious Case of Arnab Goswami and the Lamborghini Huracan’. Although there are several speculation about whether the Times Now Editor-in-Chief owns or was driving the car, the real story is far from the truth. Allegedly, Arnab, while travelling on the sea link was overtaken by the Huracan. The Lamborghini, travelling over the speed limit was then reported to the police by Arnab prompting action by the local traffic police department. The car in question, a demo or test drive car belonging to Lamborghini Mumbai was then pulled over by the traffic police and the driver fined for speeding.”

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें- BWG9

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *