‘दलित दस्तक’ मैग्जीन के संपादक अशोक दास ‘प्रभाष जोशी स्मृति पत्रकारिता सम्मान’ से नवाजे गए

Share the news

दिल्ली से प्रकाशित होने वाली मासिक पत्रिका ‘दलित दस्तक’ के संपादक एवं प्रकाशक अशोक दास को ‘प्रभाष जोशी स्मृति पत्रकारिता सम्मान’ से नवाजा गया है. श्री दास को यह पुरस्कार रायबरेली (उत्तर प्रदेश) की संस्था ‘आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति’ की ओर से दिया गया है. 21 नवंबर को आयोजित भव्य कार्यक्रम में उन्हें यह पुरस्कार दिया गया. इस मौके पर अशोक दास ने आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी को याद करते हुए उन्हें हिन्दी पत्रकारिता का प्रथम पुरुष कहा.

उन्होंने कहा कि आर्चाय द्विवेदी ने अपने संपादन में निकलने वाली पत्रिका “सरस्वती” में पहली बार हीरा डोम द्वारा लिखित कविता ‘अछूत की शिकायत’ को प्रकाशित किया था. इससे यह पता चलता है कि वह सामाजिक समरसता के पक्षधर थे. इस दौरान दास ने प्रभाष जोशी के साथ अपने संस्मरण को भी याद किया. साथ ही प्रभाष जोशी से परिचय करवाने वाले भड़ास4मीडिया के संपादक/संचालक यशवंत सिंह और वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय का आभार प्रकट किया. आगामी 26 नवंबर को संविधान दिवस का जिक्र करते हुए उन्होंने इस सम्मान को बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर, हिन्दी पत्रकारिता के प्रथम पुरुष आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी और हिन्दी पत्रकारिता के स्तंभ पुरुष प्रभाष जोशी को संयुक्त रूप से समर्पित किया.

आचार्य स्मृति दिवस 21 नवंबर के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी युगप्रेरक सम्मान प्रख्यात कथाकार प्रो. काशीनाथ सिंह को, जबकि डॉ. राममनोहर त्रिपाठी लोकसेवा सम्मान पंजाब के तुगलपुर के प्रख्यात शिक्षासेवी सरदार स्वर्ण सिंह और सरदार गगनजीत सिंह को दिया गया. इस मौके पर जिले की मेधावी छात्रा सुश्री दिव्या सिंह को शिवानंद मिश्र ‘लाले’ स्मृति सम्मान दिया गया. जबकि जनपद के उभरते कलाकार सहर्ष शुक्ला (फिल्म- हाइवे) का नागरिक अभिनंदन किया गया. जबकि दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार अरविंद सिंह (राज्यसभा टीवी) और नवभारत अखबार के रिजनल हेड पत्रकार गोविन्द बड़ोने को संस्था के लिए उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

फिरोज गांधी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधीकारी सूर्यपाल गंगवार तथा मौजूद अन्य मंचासीन अतिथियों ने ‘आचार्य पथ’ नामक स्मारिका एवं ‘आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी अभिनंदन ग्रंथ’ का लोकार्पण समारोह भी किया. अतिथियों का स्वागत गौरव अवस्थी ने किया. संचालन हिन्दुस्तान लखनऊ में कार्यरत पत्रकार आंचल अवस्थी ने किया. इस दौरान रायबरेली में दलित दस्तक के विक्रेता भीम पुस्तक केंद्र के संचालक आर.पी. राम, डॉ. जयप्रकाश एवं लखनऊ से पहुंचे जे.सी लाल ‘व्यथित’ भी मौजूद थे.

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें : BWG-11

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *