Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

भड़ास 8वां स्थापना दिवस : एक वरिष्ठ पत्रकार ने प्रिंट कराईं डेढ़ सौ भड़ासी टी-शर्ट, इसी रविवार को बंटेगा

Yashwant Singh : दिल्ली के एक वरिष्ठ पत्रकार साथी का मुझ पर अथाह स्नेह / प्रेम है. उनने एक रोज फोन कर कहा कि यशवंत भड़ास4मीडिया का जो कार्यक्रम कर रहे हो, उसमें मैं क्या योगदान कर सकता हूं. मैंने कहा भाई साहब आप का कार्यक्रम में शिरकत करना ही योगदान रहेगा, मुझे कोई कमी या परेशानी नहीं. वे नहीं माने. लगे पूछने क्या क्या कर रहे हो प्रोग्राम में. मैंने सब कुछ बताते हुए यह भी कह दिया कि भड़ास के लोगो लगे टी शर्ट भी तैयार करा रहा हूं. उनने पूछे कितने टी शर्ट. मैंने कह दिया सौ – डेढ़ सौ के करीब.

Yashwant Singh : दिल्ली के एक वरिष्ठ पत्रकार साथी का मुझ पर अथाह स्नेह / प्रेम है. उनने एक रोज फोन कर कहा कि यशवंत भड़ास4मीडिया का जो कार्यक्रम कर रहे हो, उसमें मैं क्या योगदान कर सकता हूं. मैंने कहा भाई साहब आप का कार्यक्रम में शिरकत करना ही योगदान रहेगा, मुझे कोई कमी या परेशानी नहीं. वे नहीं माने. लगे पूछने क्या क्या कर रहे हो प्रोग्राम में. मैंने सब कुछ बताते हुए यह भी कह दिया कि भड़ास के लोगो लगे टी शर्ट भी तैयार करा रहा हूं. उनने पूछे कितने टी शर्ट. मैंने कह दिया सौ – डेढ़ सौ के करीब.

उनने आदेश दिया कि मेरे पास एक प्रिंटर साथी है. उसका नंबर भेज रहा हूं. डिजाइन / लोगो उसको भेज दीजिए और टी शर्ट डेढ़ सौ छपवा लीजिए. पेमेंट मेरी तरफ से रहेगा लेकिन बस शर्त एक वही पुरानी वाली है कि मेरा नाम कहीं नहीं लेंगे. मतलब ये कि मैं किसी रूप में किसी से न कहूं कि टी शर्ट फलाने जी के सौजन्य से फ्री में पड़ा है भड़ास को. आज यह सब इसलिए लिख रहा हूं क्योंकि प्रिंटर महोदय कल टी शर्ट प्रिंट करने जा रहे हैं. वादे के मुताबिक टी शर्ट प्रिंट कराने वाले वरिष्ठ पत्रकार साथी का नाम तो नहीं लूंगा लेकिन यह जरूर संकेत दे रहा हूं कि भड़ास के 11 सितंबर वाले कार्यक्रम में उन पत्रकार साथी के हाथों किसी पत्रकार साथी का सम्मान कराया जाएगा या कार्यक्रम में शिरकत करने वाले किसी साथी को टीशर्ट गिफ्ट कराया जाएगा.

Advertisement. Scroll to continue reading.

टी शर्ट प्रिंटिंग के लिए जो डिजाइन / आउटलाइन भेजा गया है उसमें आगे तो भड़ास का लोगो रहेगा जिसके नीचे लिखा रहेगा दबंग पत्रकारिता के आठ साल. लेकिन टी शर्ट पर पीछे की तरफ बड़ा बड़ा लिखा रहेगा… मीडिया का BAAP!

देखता हूं कितने पत्रकार इस टीशर्ट को पहनकर फील्ड में निकलेंगे? क्योंकि मुझे जो फीडबैक है वो ये कि एक बार एक शहर में एक पत्रकार साथी भड़ासी टी शर्ट पहनकर फील्ड में गए तो अगले कुछ दिनों में उन्हें चौबीस कैरट का ‘भड़ासी’ मान लिया गया. उस शहर की जो भी खबरें भड़ास पर छपे, किसी संस्थान या पत्रकार के खिलाफ तो उसके लिए उन्हेंं ही ‘घूर’ कर देखा जाने लगा. इसलिए कहना चाहूंगा कि 11 सितंबर को कांस्टीट्यूशन क्लब में दिन में एक बजे पधारने वाले साथियों को यह एक बार सोचना चाहिए कि वह यह टी शर्ट लेकर वाकई दिन में पहन कर फील्ड में निकलेंगे या केवल घर पर ही रात-रात में सोते वक्त इस्तेमाल करेंगे 🙂

Advertisement. Scroll to continue reading.

ये वो टी शर्ट आउटलाइन है जो प्रिंटर के पास भेजा गया है… सौ टी शर्ट एक्सल साइज में हैं और पचास डबल एक्सल. इन्हें कार्यक्रम स्थल पर ही उपस्थित लोगों को दौड़ा कर पकड़ा दिया जाएगा. 🙂

भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह की एफबी वॉल से.

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसे भी पढ़ें…

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

Click to comment

0 Comments

  1. bipendra kumar singh

    September 8, 2016 at 5:49 pm

    sir 1 T-shirT Nagpur v bhejva de. address. Bipendra kumar singhplot no 78, kasturi appartment. suyog nagar ring road nagpur, maharashtra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement