मित्रों,
यह लिंक http://www.amazon.in/dp/9384056022 अमेजन की है। इसे देख लीजिएगा। जैसा कि आप जानते हैं कि 2010 से 2015 के बीच दैनिक भास्कर के नेशनल न्यूजरूम में रहते हुए मैंने स्पेशल स्टोरी कवरेज के लिए भारत की करीब 8 यात्राएं की हैं। शायद ही कोई विषय हो, जो देश के किसी न किसी कोने से कवर न हुआ हो। अखबार के संडे जैकेट पर तीन भाषाओं में देशव्यापी कवरेज की एक झलक आप सबने देखी-पढ़ी।
लंबी और लगातार यात्राओं के अनुभव 500 पेज की एक किताब में आ गए हैं। यह किताब अमेजन पर उपलब्ध है, जिसमें करीब 65 यादगार रंगीन तस्वीरें भी हैं। ऊपर दी गई लिंक आज ही मिली है। इस किताब को मैंने ट्रेनों, होटलों, रेलवे स्टेशन के वेटिंग हॉल और एयरपोर्ट पर लंबे इंतजार के दौरान ही लिखा और पूरा किया है। इसमें बेचैनी से भरा हुआ भारत अपने हर रंग-रूप और हर माहौल-मूड में दिखाई देगा। उम्मीद है आपको पसंद आएगी।
विजय मनोहर तिवारी
vijaye9@gmail.com
09893043200
Comments on “इस किताब में बेचैनी से भरा हुआ भारत अपने हर रंग-रूप और हर माहौल-मूड में दिखाई देगा”
किताब से जुड़ी खबर आप यहां भी पढ़ सकते हैं।
http://booksnews1.blogspot.in/2016/04/blog-post_20.html