Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

सीएम भूपेश बघेल बोले- इतने बड़े नेटवर्क वाला चैनल सिर्फ़ जगदीश चंद्रा ही खोल सकते हैं! देखें तस्वीरें

रायपुर (छत्तीसगढ़ ) , 26 अगस्त । “जहां तक भारत, वहां तक भारत 24” लाइन को प्रमाणित करने के लिए “भारत 24” ने देश भर में होने वाले संवाददाता सम्मेलन की शुरुआत आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से की । इस संवाददाता सम्मेलन के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल रहे।

मुख्यमंत्री बघेल ने नेशनल हिंदी न्यूज़ चैनल होने के बाद भी “भारत 24 ” के हर विधानसभा तक अपने संवाददाता लगाने और राज्यों के अंतिम छोर तक बैठे लोगों की खबरें भी चैनल पर चलाने के प्रयास की सराहना की ।

15 अगस्त को नोयडा से लांच हुए नैशनल हिंदी न्यूज़ चैनल “भारत 24” को देश का सबसे बड़ा चैनल होने की बात चैनल के CEO और एडिटर-इन-चीफ-चीफ जगदीश चंद्र ने कही थी । इसी के चलते देश के 4000 संवाददाताओं को जोड़ने और उनसे सीधे मिलने के लिए शुरू किये गए संवाददाता सम्मेलन की इस प्रथम कड़ी में रायपुर के होटल बेबीलोन कैपिटल में यह सम्मेलन आयोजित किया गया ।

Advertisement. Scroll to continue reading.

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, भारत 24 के CEO और एडिटर-in चीफ जगदीश चंद्र, मैनेजिंग एडिटर अजय कुमार, चीफ business ऑफिसर एवं स्ट्रैटजिस्ट एडवाइजर मनोज जगयासी , प्रियंका कौशल , देवेश तिवारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई । सीईओ एवं एडिटर इन चीफ जगदीश चंद्र ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि यह चैनल जितना नेशनल है उतना ही रीजनल भी है । जगदीश चंद्र ने मुख्यमंत्री बघेल को आश्वस्त किया कि चैनल प्रदेश सरकार की जन उपयोगी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाएगा ।

मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कहा कि हर खबर से बाख़बर होना जरूरी है । बघेल ने कहा कि इतना बड़ा नेटवर्क खड़ा करने की बात केवल जगदीश चंद्र जी के बस की बात बात है । एक नए दृटिकोण के केसाथ लाये जा रहे वर्तमान में फेक न्यूज़ के बढ़ते प्रचलन के बीच सही बात पहुचने के उद्देश्य में भारत24 जरूर सफल होगा ।

Advertisement. Scroll to continue reading.

कार्यक्रम के बीच मैनेजिंग एडिटर अजय कुमार के साथ हुए सवाल जवाब में बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी बहुत है ऐसे में यदि प्रदेश के उन्नत संसाधनों का उपयोग प्रदेश के गरीब मजदूर के लिए होना चाहिए इसलिए गरीबी मजदूरों के लिए योजनाएं चलाई जा रही है ।

बघेल ने कहा कि भाजपा की विचारधरा नहीं है । हम गांधी जी के गौसेवा को मानते हैं, सावरकर के गाय के विचार के बारे में नहीं जानते ।

Advertisement. Scroll to continue reading.

मैनेजिंग एडिटर अजय कुमार ने चैनल के कॉन्सेप्ट को स्पष्ट करते हुए कहा कि केवल तीन महीने में जिस तेजी से यह चैनल लांच हुआ है उसी तेजी से यह चैनल लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है । ..अजय कुमार ने कहा कि हम देश में मीडिया के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित करने जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि हम मीडिया के क्षेत्र में ताजी हवा का झौंका हैं ।

चैनल के चीफ स्ट्रेटेजिक ऑफिसर मनोज जगयासी ने कहा कि 80% नेशनल चैनल्स पर केवल NCR की खबरें चलती हैं लेकिन भारत 24 हर प्रदेश की खबर चलाएगा ।

Advertisement. Scroll to continue reading.

शिक्षा मंत्री प्रेम सहाय टेकाम ने नए चैनल की बधाई देते हुए आशा जताई कि भरे 24 आमजन और सरकार के बीच एक पुल का कार्य करेगा ।

इससे पहले हुई एक वर्कशॉप में कंट्रोल रूम हेड संदीप मिश्रा ने सभी संवाददाताओं को चैनल तक खबरें पहुंचाने की प्रक्रिया से रूबरू करवाया । वर्कशॉप में डिजिटल हेड शिशिर अवस्थी ने “भारत 24” के सोशियल मीडिया प्लेटफार्म से परिचित करवाया और सभी से आह्वान किया कि आगामी एक महीने में चैनल के सोशल मीडिया को देश के अग्रणी चैनल्स के सोशल हैंडल में अग्रणी बनाएं । वर्कशॉप को महेश शर्मा ने भी संबोधित किया ।
मौजूद संवाददाताओं ने भी इस बात का आश्वासन दिया कि चैनल मे छत्तीसगढ़ की खबरों की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी और आगामी कुछ ही महीनों में “भारत 24” देश के अग्रणी चैनल्स में शुमार होगा ।

Advertisement. Scroll to continue reading.

कार्यक्रम के अंत में देवेश तिवारी और प्रियंका कौशल ने धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन रानी साहू ने किया। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री प्रेम सहाय टेकाम सहित रायपुर के गणमान्य लोगों ने भी शिरकत की और “भारत 24” vison of new india के states make the natioanl कांसेप्ट की सराहना करते हुए आशा जताई कि आगामी दिनों में चैनल आम जनता और राज्य सरकारों के बीच एक पुल का काम करेगा ।



Chhattisgarh CM lauds channel for being voice of common people

Jahan Tak Bharat, Wahan Tak Bharat 24

Advertisement. Scroll to continue reading.

Only Jagdeesh Chandra can set up such a big network, says Baghel in Bharat24 Correspondents’ conclave

Raipur (Chhattisgarh): To popularise its punchline ‘Jahan Tak Bharat, Wahan Tak Bharat 24’, Bharat24 began a series of Correspondents’ conclaves from Chhattisgarh capital Raipur on Saturday. Chief Minister Bhupesh Baghel was the chief guest on the occasion. Baghel praised the efforts of Bharat24 in stationing its correspondents in all the state assemblies and airing news of people even from far-off places of the provinces despite being a national news channel. The event was organized at Hotel Babylon Capital, Raipur to connect and meet 4,000 correspondents of the country.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Jagdeesh Chandra, the CEO and Editor-in-Chief of Bharat 24, had claimed the channel to the largest channel in the counting during the launch event in Noida on August 15.

The programme started with the lighting of the lamp by CM Bhupesh Baghel, Jagdeesh Chandra, Managing Editor Ajay Kumar, Chief Business Officer and Strategist Advisor Manoj Jagyasi, Priyanka Kaushal, Devesh Tiwari.
Jagdeesh Chandra said that the channel is as national as it is regional and assured Baghel that it would take the public utility schemes of the state government to the common people.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Baghel said that the matter of setting up such a big network is only possible for Jagdeesh Chandra.

The CM said that with fake news becoming a trend, Bharat24 will certainly help people get the right information. He said that there is a lot of unemployment in Chhattisgarh, so schemes are being run for the labourers.

Advertisement. Scroll to continue reading.

“BJP does not have an ideology. We follow Gandhiji’s Gauseva and don’t know about Savarkar’s idea of cow,” he said.

Ajay Kumar said that the channel is gaining popularity among the people. “We are going to establish a new dimension in the field of media,” he said.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Manoj Jagyasi said that 80% of national channels run only NCR news but Bharat24 will run news from every State.

Congratulating the new channel, Education Minister Prem Sahai Tekam expressed hope that Bharat24 will act as a bridge between common people and the government.

Advertisement. Scroll to continue reading.

In a workshop held earlier, Digital Head Shishir Awasthi introduced the social media platform of Bharat24 and called upon everyone to make the channel’s social media a leader in a month. Mahesh Sharma also addressed the workshop.

The reporters present assured that there will be no shortage of news related to Chhattisgarh and Bharat24 will be a leading news channel of the country.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Devesh Tiwari and Priyanka Kaushal gave vote of thanks. Rani Sahu conducted the programme. Dignitaries of Raipur also participated in the programme and appreciated the channel’s vision.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement