मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के न्यूज़ चैनल IBC24 आउटपुट से एक हफ्ते के भीतर सौरव और अनंत के इस्तीफ़े के बाद एक-दो और लोगों के ज़ल्दी ही चैनल छोड़ने की अटकलें तेज़ हैं। बताया जा रहा है कि भोपाल से बहुत जल्दी एक नया न्यूज़ चैनल लांच होने जा रहा है, जिसमें IBC24 आउटपुट से कुछ और लोग भी जा सकते हैं।
Bhadas4Media को सूचनाएं मिल रही हैं कि चैनल के नए एडिटर परमेंद्र मोहन की कोशिशों को खाली होता आउटपुट झटका दे सकता है। चैनल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि परमेंद्र ने चैनल को नई रफ्तार दी है।
एक ओर चैनल तेज़ी से हार्ड न्यूज़ पर पूरी ताकत से लौट रहा है तो साथ ही इसके डिबेट शो भी दर्शकों को खींच रहे हैं। स्क्रीन पर बदलाव दिखने लगा है साथ ही न्यूज़रूम का माहौल भी पहले से अच्छा नज़र आ रहा है।
इसका असर लगातार दूसरे हफ्ते टीआरपी में दिखा है, चैनल इस हफ्ते 1.4 अंक ऊपर चढ़कर 9.2 पर पहुंच गया है। इसके साथ ही टाइम स्पेंट भी 2 मिनट बढ़ गया है, लेकिन नए चैनल में जाने वालों की रफ्तार अगर बढ़ी तो नए नेतृत्व में चैनल के आगे बढ़ने की रफ्तार पर ब्रेक लगने का खतरा भी मंडरा रहा है।