अखिलेश यादव को तिहाड़ जेल भेजने की तैयारी!

Share the news

Dayanand Pandey

तो क्या उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव हरियाणा के पूर्व मुख्य मंत्री ओमप्रकाश चौटाला की दुर्गति प्राप्त करने वाले हैं? खबर है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा की गई नियुक्तियों में अनियमितता की सी बी आई द्वारा की जा रही जांच में सी बी आई लोक सेवा आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष अनिल यादव और शिक्षा आयोग के अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव के साथ ही अखिलेश यादव से भी पूछताछ की तैयारी सी बी आई ने कर ली है।

100 में 85 डिप्टी कलक्टर यादव की नियुक्ति सहित चौतरफा यादवों की नियुक्ति के मद्देनज़र सी बी आई जांच के निशाने पर हैं अखिलेश यादव। बताया जा रहा है कि रामगोपाल यादव भी लपेटे में आ रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा के ओमप्रकाश चौटाला मुख्यमंत्री रहते इसी तरह शिक्षकों की अनियमितता के जुर्म में तिहाड़ जेल में सज़ा काट रहे हैं। यहां उत्तर प्रदेश में तो अखिलेश यादव ने नियुक्तियों की अनियमितता में चौटाला के भी कान काट लिए थे। गुड है।

पिता की पीठ में छुरा घोपने, यादववाद के जहर में पूरे प्रदेश को लपेट कर तमाम नियुक्तियों में निरंतर अनियमितता बरतने वाले अखिलेश यादव को सज़ा तो मिलनी ही चाहिए। जल्दी मिलनी चाहिए। अनियमितता की इंतिहा तो सरकारी आवास छोड़ते समय काला धन के चक्कर में घर की टाइल, टोटी उखाड़ कर ले जाने में भी हाल में दिखी है।

लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार दयानंद पांडेय की एफबी वॉल से.

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें, नई खबरों से अपडेट रहें: Bhadas_Whatsapp_Channel

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

Comments on “अखिलेश यादव को तिहाड़ जेल भेजने की तैयारी!

  • In service sector caste support caste.Most judges are brahmin,most civil sevants are lala and brahmin. In backward most high post is in hand of yadav,in sc paswan and other ,in st meena.Who is corrupt ,who is meritorious,no one knows.If one has power of lawyer, juxge,cbi and other source,we can send other jail.It does not make one caste pure and another impure.All have usurped power in wrong way.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *