देश में भड़काऊ बहस कराने वाले न्यूज एंकरों की सूची जारी की जाएगी और इंडिया गठबंधन के नेता उनके शो पर नहीं जायेंगे… इंडिया गठबंधन की को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला!


I N D I A गठबंधन ने फ़ैसला किया है कि जो टीवी एंकर अपने कार्यक्रम में देश , समाज को बाँटते है उनका बहिष्कार किया जाएगा उनके कार्यक्रम में प्रवक्ता नहीं भेजेंगे। इन एंकरों की सूची तैयार की जा रही है। ख़ैर ये बढ़िया फ़ैसला है लेकिन इसके साथ मेरी राय है एक चीज़ और करनी चाहिए। जब तक इन नफ़रती एंकरों की छुट्टी टीवी चैनल नहीं करता विपक्ष की जहां जहां सरकार है वहाँ से चैनलों के सरकारी विज्ञापन बंद करने चाहिए अगर सच में मीडिया को सुधारना है। विपक्ष प्रवक्ता नही भेजेंगे तो ये छोटे मोटे नेता को बिठा लेंगे डिबेट में पक्ष रखने के लिए और उल्टा अधिक नुक़सान करेंगे सो मेरी ये राय है प्रवक्ता बैन के साथ साथ विज्ञापन भी बंद करो जब तक नफ़रती एंकरों की छुट्टी ना हो , सहमत हो तो पोस्ट रीट्वीट शेयर कर देना भाईयो। -गुरप्रीत वालिया
मीडिया सबको अपनी मर्जी का चाहिए। राज्यों में लिखने की आजादी छीनने वाले, सरकार का मन खराब करने वाली सच्ची खबर पर विज्ञापन बंद कर देने वाले लोग भी लोकतंत्र की बात कर रहे। एंकरों को चिन्हित कर I.N.D.I.A. अपने प्रवक्ताओं को भेजेगा, जिन्हें ये अपना विरोधी मानते हैं, उनके कार्यक्रमों में प्रवक्ता नहीं जायेंगे। यानि इन्हें भी अपना गोदी वाला मीडिया चाहिए। गोदी वाले पहले भी थे जिनके लाइजनिंग के टेप्स जारी हुए। लेकिन उनकी गिनती एलिट्स में होती है। -अखिलेश सिंह
One comment on “बीजेपी मानसिकता वाले न्यूज़ एंकरों का बायकॉट करेगा ‘इंडिया’ गठबंधन”
मतलब गठबंधन वाले को चमचा मिडिया चाहिए? जो इनकी हां में हां मिलाते रहें, लेकिन वे लोग तो अब यूट्यूब चैनल चलाते हैं। गठबंधन नेता को भी अब यूट्यूब पर जाना चाहिए।