शीतल पी सिंह-
बीजेपी के राज में नौकरी करना कितना मुश्किल है यह बाबू लोग अब समझ रहे हैं।
यूपी के बलिया जिले की बीजेपी विधायिका केतकी सिंह कोर्ट के आदेश की तामील कराने गये तहसीलदार पर किस तरह गरज रही हैं और उसके बाद उनका कार्यकर्ता किस मुद्रा में तहसील को आग लगा देने की खुली धमकी दे रहा है, नज़र भर कर देखिए।
और सरकारी काम में बाधा का मुकदमा एक पुलिस की कैद में गुजरात से आसाम ले जाए गए विपक्षी दलित विधायक जिग्नेश मेवानी पर लगाने वाली पार्टी इन पर क्या करती है देखना समीचीन होगा।
फ़ेसबुक वीडियो देखने के इस Fb लिंक पर क्लिक करें-
https://www.facebook.com/100003230068807/posts/5020553558062263/?d=n
बलिया – बाबा के बुलडोजर की कार्रवाई से दुखी होकर BJP विधायिका केतकी सिंह ने तहसील जलाने की दे डाली धमकी.
विधायिका केतकी सिंह के सामने बीजेपी कार्यकर्ता ने भी लेखपाल,तहसीलदार को दी भद्दी भद्दी गालियां और धमकाया.
तहसीलदार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गांव मे ही घेरा.
न्यायालय के आदेश पर तहसीलदार ने ग्रामसभा की जमीन पर बुलडोजर से की थी कारवाई.
विधायिका केतकी सिंह व BJP कार्यकर्ताओं के धमकी से तहसीलदार सदमे में.
बांसडीह तहसील के उदहा गांव का मामला.