कैपिटल टीवी अब बांग्ला में होगा लॉन्च

Share the news

मीडिया में तेजी से उभरता कैपिटल टीवी (Capital TV) का विस्तार होने जा रहा है. बहुत जल्द कोलकाता से कैपिटल टीवी का बांग्ला चैनल – कैपिटल टीवी एकदिन – लॉन्च होने वाला है. कैपिटल टीवी यूट्यूब पर सबसे तेज बढ़ने वाला चैनल है. बहुत ही कम समय में अपनी नई पहचान बनाने वाला कैपिटल टीवी का पश्चिम बंगाल में विस्तार होने जा रहा है. इसके लिए हिंदी और बांग्ला चैनल को एंकर, रिपोर्टर, कैमरामैन, वीडियो एडिटर, ग्राफिक्स डिजायनर और इंटर्न की जरूरत है.

मीडिया क्षेत्र में करियर बनाने के लिए मौका की तलाश करने वाले युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां फ्रेशर्स को मौका दिया जाता है. हिंदी चैनल का दफ्तर नोएडा में है. वहीं, बांग्ला चैनल का दफ्तर कोलकाता में होगा.

अगर आप मीडिया जगत में अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं, तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है. यहां जाकर आप अपने लिए नये मौके ढूंढ सकते हैं. इसके अलावा अगर आप मीडिया में पहले से काम कर रहे हैं और आपके अंदर कुछ खास करने का जज्बा है, तो भी आप यहां मौका पा सकते हैं. तो, कैपिटल टीवी से जुड़ने के लिए जल्द से जल्द संपर्क करें.

संपर्कः

हिंदी चैनल के लिए सीवी भेजें- capitaltvindia@gmail.com
बांग्ला चैनल के लिए सीवी भेजें – capitaltvbangla@gmail.com

Whatsapp करें – 7011550288

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें- BWG9

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *