मामला गुजरात से संबंधित है. गुजरात हाईकोर्ट की एक मामले में आनलाइन सुनवाई चल रही थी. जजों में चीफ जस्टिस अरविंद कुमार भी थे. अहमदाबाद की सिटी ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ एक महिला द्वारा दायर किए गए मानहानि के एक मामले की आनलाइन सुनवाई के दौरान एक पुलिस अधिकारी कोल्ड ड्रिंक पीता हुआ चीफ जस्टिस को दिख गया.

इस पुलिस अधिकारी का आनलाइन नाम लिखा दिखा इंस्पेक्टर एएम राठौड़. इस पर जज ने सरकारी वकील का ध्यान इन महोदय की तरफ दिलाते हुए पूछा कि क्या पुलिस अधिकारी इसी तरीके से कोर्ट में पेश होते हैं… अगर कोर्ट फिजिकली फंक्शन कर रहा होता तो क्या ये अधिकारी कोल्डड्रिंक केन लेकर कोर्ट में आते?
अपने क्लाइंट की हरकत के कारण सरकारी वकील लगातार माफी दर माफी मांगते रहे पर जजों ने अपनी भड़ास खूब निकाली. सिटी पुलिस कमिश्नर संजय श्रीवास्तव भी ये सुनवाई देख रहे थे. कोर्ट ने उन्हें पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के आदेश दिए.
देखें वीडियो… क्लिक करें… Coca Cola Inspector