कांग्रेस आईटी सेल हुई क्रिएटिव, पेश है मोदी अडानी कव्वाली… क्या खूब धोया है! सुनें-देखें वीडियो

Share the news

कन्हैया शुक्ला-

वतन को लूट लिया मिलकर BJP और अडानी वालों ने,काले दिल वालों ने, खोटी नीयत वालों ने… इस टैग लाइन के साथ कांग्रेस पार्टी ने एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है. ये वीडियो कुछ कुछ आजतक वाले ‘सो सारी’ की तर्ज पर है. कई वीडियो ऐसे लाए जा चुके हैं. लेकिन आज लाया गया वीडियो म्यूजिकल तो है ही, बेहद मारक है.

एक बार कोई इसे सुनेगा तो सुनता ही रह जाएगा, जब तक वीडियो खत्म न हो जाए.

कहा जा सकता है कि कांग्रेस की आईटी सेल इन दिनों कुछ ज्यादा ही क्रिएटिव हो चुकी है. ये आक्रामक और संगीतमय बदलाव बीजेपी वालों के लिए खतरे की घंटी है. खासकर अडानी मोदी प्रेम वाला चैप्टर तक भाजपा वालों के गले की हड्डे है, कुछ कहते नहीं बनता. देखें सुनें कांग्रेस आईटी सेल की ताजा पेशकश…

congress kavvali modi adani

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *