नीचे कुछ ऑडियो रिकॉर्डिंग है। यह रिकॉर्डिंग दैनिक जागरण मुरादाबाद यूनिट के PSM हेड देवेन्द्र चौधरी की है जो अभी-अभी नए मैनेजर बने हैं।
इससे पहले यह हिंदुस्तान मेरठ में सिटी हेड हुआ करते थे।
एजेंट से कैसे बात करते हैं, इस नमूने को सुनिए। वे रात को 12:00 बजे फ़ोन कर कैसे बात कर रहे हैं, सुनिए। यह बातचीत उन्होंने अमरोहा के पास एक गांव अमहेडआ (amheda) के एजेंट से की है।
ये अपनी टीम के लोगों से भी ऐसे ही बात करते हैं। इनके अंडर में काम करने वाली पूरी टीम इनसे दुखी है।