Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

राष्ट्रीय सहारा के जीएम रहे दिनेश चंद्र श्रीवास्तव का निधन

Nisheeth Joshi-

अभी अभी सूचना मिली है कि श्री दिनेश चंद्र श्रीवास्तव की आत्मा ने शरीर त्याग दिया है। उनको लोग डीसी के नाम से जानते थे। हमारे बड़े भाई और सच्चे हित और शुभ चिंतक थे। राष्ट्रीय सहारा में जी एम रहे थे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

उनसे पहली मुलाकात 1980 में तब हुई थी जब हमने पत्रकारिता की दुनिया में कदम ही रखा था। वे आज अखबार कानपुर में जी एम थे। उस समय हम आज कानपुर के लिए कुंभ मेला पर स्पेशल कवरेज कर रहे थे। अभी कुछ अधिक नहीं लिखा जा रहा है। उन महान आत्मा को शत शत नमन और विनम्र श्रद्धांजलि। ईश्वर और महान गुरुजनों से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को अपने हृदय में स्थान दें और परिजनों को शक्ति।


डॉ अखंड प्रताप सिंह मानव-

नहीं रहे हिंदी मीडिया के पुरोधा दिनेश श्रीवास्तव…

Advertisement. Scroll to continue reading.

प्राप्त सूचना के अनुसार हिंदी मीडिया जगत के भीष्म पितामह और “आज”, “दैनिक जागरण” और “राष्ट्रीय सहारा” अखबारों के महाप्रबंधक रहे दिनेश चंद्र श्रीवास्तव का आज निधन हो गया. जीएम साहब और डीसी के नाम से मशहूर रहे दिनेश जी कुछ सालों से बीमार रहते थे.

हिंदी मीडिया में अनगिनत लोगों को उन्होंने नौकरी दी थी जिनमें से मैं भी एक हूं. स्वभाव से वो जितने जिद्दी और इगोइस्ट थे उससे कहीं ज्यादा वो सैकड़ों के लिए बेहद मददगार और अभिवावक सरीखे थे. जब वो कोई संस्थान छोड़ते थे तो उनके पदचिन्हों पर छोड़कर उनके साथ जाने वालों की कतार लग जाती थी. उनके जैसा न कोई हुआ और न ही शायद कोई होगा.

Advertisement. Scroll to continue reading.

उनकी ये तस्वीर 1995 में गोरखपुर में “अक्षर भारत” अखबार के कार्यालय में ली गई थी जब वो इस अखबार के चीफ एक्जीक्यूटिव हुआ करते थे. मन बेहद गमगीन है क्योंकि उनसे मेरा बड़ा गहरा रिश्ता था. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. विनम्र श्रद्धांजलि.

2 Comments

2 Comments

  1. आलोक मोहन

    August 9, 2023 at 9:00 pm

    दुःखद अत्यंत दुःखद समाचार

  2. ashok ojha

    August 10, 2023 at 7:16 pm

    दिनेश जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूं। उनकी कमी हमेशा खलेगी। हिंदी मीडिया जगत के लिए यह अपूरणीय क्षति है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और अपने चरणों में स्थान दें।
    अशोक ओझा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement