पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक जानीमानी विदेशी महिला पत्रकार अपने घर में मृत मिली। पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लिए रॉयटर्स की ब्यूरो प्रमुख मारिया गोलोवनिना का शव एक घर के बाथरूम में मिला। घर को दफ्तर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। रूसी पत्रकार मारिया के साथियों के अनुसार वह बेहोश होकर गिर गई और उसे पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में पहुंचाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
संस्थान के एक प्रवक्ता के अनुसार रूसी महिला के शरीर पर कोई चोट आदि का निशान नहीं मिला है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा ताकि मौत के कारणों का पता चल सके। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक मारिया के पति ने अस्पताल के डॉक्टरों से उसके शव की पोस्टमार्टम जांच नहीं करने को कहा है। मारिया गोलोवनिना पिछले डेढ़ साल से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लिए रॉयटर्स के ब्यूरो प्रमुख के तौर पर काम कर रही थीं। शुरुआती रिपोर्टों में पता चलता है कि महिला पत्रकार की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई। संस्थान के एक प्रवक्ता ने कहा कि शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है।