औरंगाबाद दिव्य मराठी में कार्यरत हेमकांत चौधरी अपने हक के लिए गुजरात हाईकोर्ट गए हैं. वे मजीठिया वेज बोर्ड के तहत सेलरी व एरियर न देने पर अखबार प्रबंधन के खिलाफ खुलकर लड़ रहे हैं. जैसे ही कंपनी को पता चला कि हेमकांत ने केस लगाया है, उत्पीड़न शुरू कर दिया गया. दिव्य मराठी अखबार दैनिक भास्कर समूह का मराठी दैनिक है. औरंगाबाद दिव्य मराठी से हेमकांत चौधरी द्वारा हाईकोर्ट जाने पर कोर्ट ने भास्कर मैनेजमेंट को नोटिस जारी कर दिया.
दिव्य मराठी यानि भास्कर के महाराष्ट्र इलाके से हेमकांत एक मात्र मीडियाकर्मी हैं जिन्होंने वेज बोर्ड के लिए कोर्ट में याचिका लगाई है. भास्कर प्रबंधन इन्हें केस हटा लेने के लिये दबाव डाल रहा है. इन पर रिजाइन करने के लिए भी दबाव है. हेमकांत के एचओडी इस्तीफे के लिए भारी दबाव बना रहे हैं. हेमकांत ने अपने साथ हो रहे अन्याय के बाबत लेबर कमिश्नर से लेकर पुलिस थाने तक को सूचित कर दिया है और रिसीविंग कापी रख ली है.