Yashwant Singh : दिवाली सांग… मेरठ में मेरे एक मित्र हैं Vishal Jain जी. कई स्कूलों के संचालक हैं. खुद काफी इन्नोवेटिव हैं. नया नया खोजते रचते रहते हैं. इन्होंने अपने स्कूल प्रेयर के लिए अदभुत गीत तैयार कराया है. सुबह सुबह इनके स्कूलों में जो प्रार्थना बच्चे गाते हैं, उसे सुनकर खुद ब खुद बच्चों संग गाने का मन करने लगता है.
यह प्रेयर भारत के गंगा जमुनी तहजीब, सर्व धर्म समभाव का अदभुत उदाहरण है. आइए दिवाली के दिन यह प्रेयर हम सब सुनें और हर तरफ शांति समृद्धि समझदारी हो, इसके लिए प्रार्थना करें.
प्रेयर लिंक ये है : https://www.youtube.com/watch?v=4bZjvdc149g
आप इसे सुनते हुए यह भी सोचिए कि बचपन के दिनों में अपने स्कूल में कौन सा प्रेयर गाते थे.. अगर याद आए तो उसे भी गुनगुनाइए और सबको सुनाइए.
आप सभी को दीपाावली की ढेरों शुभकामनाएं.
भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह की एफबी वॉल से.