ईटीवी न्यूज चैनलों के कर्मी आज के दिन सिर्फ आंतरिक बदलावों पर चर्चा कर रहे हैं. करें भी क्यों न, आज शीर्ष लेवल पर कई सारे बदलाव जो कर दिए गए. हैदराबाद में शीर्ष प्रबंधन की आज एक बैठक हुई जिससे सभी 13 रीजनल न्यूज चैनलों के सेंटर वीडियो कांफेंसिंग के जरिए कनेक्ट किए गए थे. सभी कर्मियों को इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में उपस्थित रहने के लिए मेल किया गया था. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सब कुछ देख-सुन चुके कर्मियों के बीच बैठक खत्म होने के बाद आपसी बातचीत में चैनल में हुए बदलाव ही आज की बिग ब्रेकिंग न्यूज रही.
पूरी बैठक का सार यह रहा कि जगदीश चंद्र के कद में बढ़ोतरी करते हुए उन्हें एक नेशनल न्यूज चैनल लांच करने का जिम्मा दे दिया गया है. नोएडा के सेक्टर 57 में इस नए लांच किए जाने वाले चैनल के लिए आफिस का उदघाटन भी हाल-फिलहाल किया जा चुका है. कई वर्षों से ईटीवी के रीजनल न्यूज चैनलों को सभी विभागों क्षेत्रों (यथा- टीआरपी, डिस्ट्रीब्यूशन से लेकर बिजनेस तक) में नंबर वन बनाने वाले जगदीश चंद्र को नया टास्क दे दिया गया है.
उन्हें नेशनल न्यूज चैनल लाकर उसे हिट कराने का काम दिया गया है. जगदीश चंद्रा ईटीवी राजस्थान और ईटीवी उर्दू का कामकाज पहले की तरह देखते रहेंगे लेकिन व्यस्तता और नए नेशनल न्यूज चैनल लांच करने की बड़ी जिम्मेदारी के कारण ईटीवी के बाकी रीजनल न्यूज चैनलों का कार्यभार राजेश रैना को सौंप दिया है. रैना पहले से ही ग्रुप एडिटर के बतौर ईटीवी के हैदराबाद स्थित मुख्यालय में जगदीश चंद्र के कर्मठ सहयोगी के रूप में सक्रिय रहे हैं. जगदीश चंद्र को नेशनल चैनल लाने का कामकाज दिए जाने के बाद अब राजेश रैना के जिम्मे रीजनल न्यूज चैनलों के दिन प्रतिदिन के कामकाज को भी देखने का दायित्व होगा. नए लांच किए जाने वाले नेशनल न्यूज चैनल का नाम ‘न्यूज18 नेशनल’ हो सकता है. ‘न्यूज18’ के नाम से ही नेटवर्क18 ग्रुप कई रीजनल न्यूज चैनलों को लांच कर चुका है.
बैठक में नेटवर्क18 ग्रुप के चेयरमैन आदिल जैनुलभाई और नेटवर्क18 के एडिटर इन चीफ राहुल जोशी भी मौजूद थे. आदिल जैनुलभाई ने बैठक में अपने संबोधन में जगदीश चंद्र के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इनके ही बल पर ईटीवी के रीजनल चैनल्स हर मामले में नंबर वन बन सके. राहुल जोशी ने कहा कि वे जगदीश चंद्र से लगातार सीखते रहेंगे और उनसे सलाह लेते रहेंगे. जगदीश चंद्र ने ईटीवी समूह के निरंतर विस्तार और तरक्की की कामना करते हुए नेशनल न्यूज चैनल लांच किए जाने की बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने पर आभार व्यक्त किया और कहा कि वे इस चुनौती को कुबूल करते हैं. बैठक में तय किया गया कि ईटीवी का मुख्यालय हैदराबाद ही बना रहेगा. इस प्रकार ईटीवी मुख्यालय को नोएडा या दिल्ली लाए जाने की चर्चाओं को खारिज कर दिया गया. डिजिटल प्लेटफार्म्स को मजबूत करने के लिए प्रयास करने पर बल दिया गया.
Related news…
ईटीवी नेटवर्क का ‘न्यूज़18 असम-एनई’ चैनल लॉन्च
xxx
जगदीश चंद्रा के नेतृत्व में तीन नए रीजनल न्यूज चैनलों की होगी लांचिंग
xxx
Comments on “ईटीवी में बड़ा उलटफेर : जगदीश चंद्र लांच कराएंगे नेशनल न्यूज चैनल, राजेश रैना देखेंगे रीजनल”
jagdish ji ko naye challenge ke liye wishes. wo khud apne aap mei ek success formula hai. jo bhi hath mei lenge, usko number one kar denge. aaj tak ke liye khatre ki ghanti baj chuki hai.
वाह… बधाई हो.. बहुत बहुत बधाई…