सूर्या समाचार न्यूज चैनल ज्वाइन करने के बाद पुण्य प्रसून बाजपेयी अब सोशल मीडिया के प्लेटफार्म्स पर ज्यादा सक्रिय हो गए हैं. आज उन्होंने फेसबुक पर लाइव होकर अपनी बात कही और कल भी शाम चार बजे लाइव होने का ऐलान किया.
वे आज पत्रकारिता से लेकर राजनीति तक का जिक्र करते हुए इससे जुड़े सवालों पर चर्चा किए जाने की बात कही. पुण्य प्रसून ने फेसबुक पर उनके नाम से बने ढेर सारे फेक पेजेज और एकाउंट्स को इग्नोर कर नए बने पेज से कनेक्ट होने की भी अपील दर्शकों से की.
देखें वीडियो….
One comment on “फेसबुक पर लाइव हुए पुण्य प्रूसन बाजपेयी, देखें वीडियो”
किस पार्टी में जाने का स्टन्ट आप कर रहे हैं वाजपेयी साहब, आप सब पत्रकारिता के वो बड़े चेहरे हैं जिनको किसी के नाम का मोहताज नहीं माना जाता। पत्रकारिता में आज जो कुछ भी हो रहा है उसे देखते हुए ये साफ साफ परिदृश्य है कि इन सब के पीछे साफ साफा सिर्फ आप सब का हाथ है।
मीडिया उर्फ पत्रकारिता में आज वही आकर अपना डंका बजा रहे हैं जिनके ऊपर आप जैसे बड़े बड़े मीडिया कर्मियों का पूरा साथ है। जब आप किसी को मीडिया में अंदर करते हैं तो वह टैब तक आपका होता है जब तक उसका सिक्का राजनीति में नहीं उछलता जिस दिन उसका सिक्का मीडिया और राजनीतिन में चल निकलता है तब आप सब को बड़ी तक़लीफ होती है। शायद किसी ऐसे ही व्यक्ति को आप सब भी पत्रकारिता में लाएं जो पत्रकारिता के साथ साथ चतुर्थ स्तम्भ के बार में गंभीरता से सोचे तो आज आपको फेसबुक लाइव के जरिये कदापि नहीं आना होता।