नोएडा में तरह तरह के छुटभैये चैनल हैं. फेसबुक और यूट्यूब पर चलने वाले इन छुटभैये चैनलों के संचालक बहुत ही चालाकी से मीडियाकर्मियों का शोषण करते हैं.
इसी तरह का एक छुटभैया चैनल आर्या न्यूज नाम से है. इसका मालिक दुर्गेश नामक एक शख्स है. फेसबुक-यूट्यूब पर चलने वाले इस कथित चैनल की कहानी ये है कि यहां अगर आप ज्वाइन करोगे तो एक पूरे महीने की सेलरी नहीं मिलेगी. अगर आपने एक नवंबर को यहां ज्वाइन किया तो सेलरी आपके एकाउंट में 28 दिसंबर को आएगी. मतलब एक महीने की सेलरी ये रोक लेते हैं और अगला लगभग पूरा महीना काम कराने के बाद सेलरी देते हैं. इस तरह जब भी आप संस्थान छोडे़ंगे तो आपका पूरे एक माह की खून पसीने की कमाई ये मार लेंगे.
उपरोक्त के अलावा भी यहां तरह तरह तरीके से शोषण किया जाता है. लेट लतीफ सेलरी देने के कारण कई बार बार दो दो तीन तीन महीने की सेलरी लोगों को नहीं मिल पाती. कुछ लोगों को तो छूटे आरोप लगाकर चैनल से हटा दिया गया और उनकी सेलरी हड़प ली गई.
इसी क्रम में जानकारी मिली है कि छुटभैया चैनल आर्या न्यूज में कार्यरत रहे दो युवा पत्रकारों ने इसके मुंहनोचवा मालिक दुर्गेश आर सिंह पर मुकदमा ठोंक रखा है. चेक बाउंस और सेलरी हड़पने के इस मुकदमे की सुनवाई दिल्ली हाईकोर्ट में चल रही है. नेक्स्ट हियरिंग 21 अप्रैल 2022 को है.
दूसरों को लीगल नोटिस भेज भेज कर धमकाने-ब्लैकमेल करने वाले वाले दुर्गेश को उसके यहां कार्यरत रहे दोनों पत्रकारों ने कैसा लीगल नोटिस भेजा, उसकी एक-एक कापी नीचे प्रकाशित किया जा रहा है. फिलहाल दोनों मीडियाकर्मियों के नाम पहचान को छुपा दिया गया है. कोर्ट का फैसला आते ही दोनों मीडियाकर्मियों का विस्तार से इंटरव्यू भड़ास पर प्रकाशित किया जाएगा.
ऐसे ही कई अन्य मीडियाकर्मियों की भी सलेरी दुर्गेश ने हड़प रखी है. उनकी भी कहानी का जल्द ही विस्तार के साथ सुबूत के साथ भड़ास पर प्रकाशन किया जाएगा. अगर आप भी दुर्गेश और उसे चैनल के सताए हुए हैं, धोखा खाए हुए हैं तो अपनी कहानी भड़ास तक पहुंचाएं. मेल है- [email protected]
ध्यान रखें, शोषण करने वाला से ज्यादा बड़ा अपराधी शोषण कराने वाला होता है. आज अगर आप चुप रहे और इग्नोर किया तो शोषणकर्ताओं का हौसला बढ़ता जाएगा और वो हर किसी को परेशान करेंगे, करते ही रहेंगे. इसलिए मीडिया में जहां भी जब भी आपका शोषण हो, फौरन उठ खड़े हों और अपने सारे कानूनी अधिकारों का इस्तेमाल करें.
संबंधित खबरें-
४० फिल्म निर्माताओं से ठगी का आरोपी दुर्गेश सिंह गिरफ्तार
40 से ज्यादा फिल्म निर्माताओं को ठगने वाला दुर्गेश सिंह जेल भेजा गया
फ़िल्म निर्माताओ से ठगी के आरोपी दुर्गेश सिंह की पुलिस हिरासत फिर चार दिन बढ़ी
महाराष्ट्र ना छोड़ने की शर्त के साथ अदालत ने ठग दुर्गेश सिंह को दी जमानत
छुटभैया चैनलों में ज्वाइन करने से बचें, इनके संचालक सेलरी नहीं देते, अभद्रता रोज करते हैं
‘छुटभैया चैनल’ वाली खबर से इस आदमी को सबसे ज्यादा मिर्ची लगी…
आर्या ग्रुप ओफ़ कंपनीज वाला दुर्गेश ‘लीगल-लीगल’ खेलने पर बहुत जोर दे रहा है!
Raj
December 26, 2021 at 6:12 pm
बहुत बहुत शुभकामनाएं ऐसे चैनलों को धोने के लिए।