मोहम्मद अनस-
ये है अनुराग भदौरिया। समाजवादी पार्टी का प्रवक्ता है। साल भर पहले इसने योगी आदित्यनाथ को लेकर कुछ ऐसा बोला था कि कई महीने फरारी काटी। इसकी सास मीडिया में रो रही थीं।
भागा भागा फिर रहा था। फिर सब सेटल हो गया। बिना जेल गए इसकी सेटिंग आखिर कैसे हो गई।
आज जब इंडिया गठबंधन ने चित्रा त्रिपाठी समेत दर्जन भर एंकर्स का बॉयकाट किया तो यह छपास रोग की दवाई लेने चित्रा के शो में ऊंगली उठा उठा कर बोलने की भीख मांग रहा है।
समाजवादी पार्टी हमेशा से मायूस करती रही है। पता नहीं कब सुधरेंगे ये लोग।

बिपिन पांडेय- “इंडिया” की गोदी एंकर लिस्ट आज आई है, आज का भत्ता पहले मिल गया होगा । कल से नही जायेंगे शायद । अब दंगल की जगह हल्ला बोल से काम चलाना पड़ेगा ।
अबरार अंसारी- भक्त लोग बॉयकॉट का मज़ा ले रहे हैं ट्विटर पे यही स्क्रीनशॉट दिखाकर!

- अमन चोपड़ा (न्यूज 18 )
- अमीश देवगन (न्यूज 18)
- आनंद नरसिम्हन (न्यूज़ 18)
- सुधीर चौधरी (आज तक / india today)
- चित्रा त्रिपाठी (आज तक / india today)
- गौरव सावंत (आज तक / india today)
- शिव अरूर (आज तक / india today)
- रुबिका लियाकत (भारत 24)
- प्राची पाराशर (इंडिया टीवी)
- सुशांत सिन्हा (टाइम्स नाऊ नवभारत)
- अदिति त्यागी (भारत एक्सप्रेस)
देर से लिया गया सही फैसला लेकिन इस सूची में अंजना, दीपक चौरसिया और चित्रा त्रिपाठी को क्यों छोड़ दिया, जबकि ये तीनों भी उसी गिरोह के स्लीपिंग सेल हैं। – श्याम सिंह रावत
कुछ पत्रकारों की योग्यता में कमी रह गई, वे “बहिष्कार लिस्ट” से वंचित रह गए. उन्हें मेहनत करनी पड़ेगी या मानहानि का मुकदमा करें. -सुरेश प्रताप सिंह