सत्ताधारियों से चिपकने और आम पत्रकारों को झिड़कने के लिए कुख्यात लखनवी पत्रकार हेमंत तिवारी को लेकर एक ह्वाट्सएप मैसेज तेजी से घूम रहा है. इसमें जो लिखा है आप पढ़िए और पता करिए कि उस रात वाकई हुआ क्या था… हालांकि ऐसी हरकतें और घटनाएं हेमंत के लिए आम है….
कल रात पिंक सिटी प्रेस क्लब में हमारे एक सदस्य साथी के साथ श्री हेमंत तिवारी (उत्तर प्रदेश) तथा उनके साथ बैठे लोगों ने अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया जिस पर गौतम जी (+91 98-29-921411) एवं अन्य साथियों ने वहां पहुंच कर तुरंत करारा जवाब दिया। अपने को घिरा देख हेमंत और उसके साथी चोरों की तरह भाग निकले, अन्यथा उनका बुरा हश्र होता। क्या इस तरह की हरकतें उन्हें शोभा देती है? कभी सुनामी शोर, कभी अनुज पूर्व साथी सदस्यों के साथ इस तरह का व्यवहार, आखिर इनकी हताशा इन्हें किस ओर ले जायेगी?
जगदीश जैमान
अध्यक्ष
IFWJ राजस्थान
+91 93-14-886144
एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.