फ़र्ज़ी लूट कांड से चर्चित अतुल अग्रवाल वाले चैनल हिंदी खबर की तरफ़ से अपने रिपोर्टरों को एक अदभुत संदेश भेजा गया है। ये संदेश नितांत व्यावहारिक है।
ईमानदारी की बात ये है कि ये संदेश बिल्कुल ईमानदारी से बनाया गया है। कोई हिप्पोक्रेसी नहीं। चैनल और रिपोर्टर क्यों होते हैं, इसका उद्देश्य इस संदेश से स्पष्ट है।
अतुल अग्रवाल का साफ़ साफ़ मंत्र और संदेश है- निगाह पैसे पर लगा का रखो। बिन पैसा सब सून। जो पैसा न लाएगा वो चैनल से ठेंगा पाएगा।
पढ़िए मीडिया असली ज्ञान-