दैनिक ‘हिन्दुस्तान’ अखबार का प्रकाशन करने वाली हिन्दुस्तान मीडिया वेंचर लिमिटेड (एचएमवीएल) का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्तूबर-दिसंबर) में 28.2 फीसदी बढ़कर 46.9 करोड़ रुपये पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध मुनाफा 36.6 करोड़ रुपये का था।इस अवधि में कंपनी का कुल राजस्व 12.8 फीसदी बढ़कर 251.6 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व 223 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की विज्ञापन से होने वाली आय 19 फीसदी बढ़कर 181.2 करोड़ रुपये हो गई।
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही विज्ञापन से राजस्व 152.2 करोड़ रुपये थी। कंपनी की तीसरी तिमाही में सकरुलेशन से होने वाली आय 6.3 फीसदी बढ़कर 54.2 करोड़ रुपये पहुंच गई। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 51 करोड़ रुपये थी। एचएमवीएल हिन्दुस्तान के अलावा बच्चों की प्रमुख पत्रिका नंदन और कादम्बिनी का प्रकाशन और लाइव हिंदुस्तान डाट काम का संचालन करती है। कंपनी के नतीजों पर प्रसन्नता जताते हुए एचएमवीएल की चेयरपर्सन शोभना भरतिया ने कहा कि इस तिमाही में भी हमारे राजस्व की वृद्धि दर उद्योग से तेज रही है। त्योहारी मौसम और बिहार में चुनाव सहित सभी क्षेत्रों में विज्ञापन बढ़ने से राजस्व वृद्धि को बल मिला है। हमने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में आगे बढ़ने का क्रम जारी रखा है, जबकि बिहार एवं झारखंड में बादशाहत कायम रखी। हमें भरोसा है कि बढ़त का यह क्रम आगे जारी रखेंगे।
(साभार- लाइव हिंदुस्तान डाट काम)
Comments on “हिन्दुस्तान मीडिया ने 28 फीसदी ज्यादा मुनाफा कमाया”
Dear Yashvant ji, Iss news ko Mrs Shobhana Bharatiya ne Chhapwaya hai, ya aapney isse unka Advt chhapa hai….? Aapko kya Lagta hai ki HMVL ki Salana Income Matra Itna hi hai….! (इस अवधि में कंपनी का कुल राजस्व 12.8 फीसदी बढ़कर 251.6 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व 223 करोड़ रुपये था।).
Apkey Iss News ko dekh ker aisa Lagta hai ki Aapney Iski “Aalochna” kerney ke Wipreet Inka Advt. chhap diya, kyonki Aap “Majithia ki Jo Ladai Lad Rahey hain, Ye Bharatiya Sahiba aapkey Jariye HMVL Kermchariyon ko “Gumrah” ker rahi hain. Inkey Jhooth ka Pulinda me aap Shamil na Hon, aapse aisi hi Ummeed hai..
Jai Hind..