धर्मशाला : मजीठिया वेतनमान मामले पर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश में भी श्रम विभाग सक्रिय हो गया है। अखबारों के कार्यालयों में मजीठिया मामले को लेकर छानबीन शुरू हो गई है। दैनिक जागरण धर्मशाला की बनोई स्थित यूनिट में छानबीन के दौरान लेबर इंस्पेक्टर को कर्मचारियों ने घेर लिया।
उन्होंने बताया कि दैनिक जागरण में न तो मजीठिया वेज बोर्ड के तहत वेतन दिया जा रहा है और न ही एरियर व अन्य लाभ मिला है। उस समय अखबार के एचआर हेड, यूनिट हेड, न्यूज एडिटर आदि वहां मौजूद थे। कर्मचारियों का प्रतिरोध देखकर वे चौंक उठे।
यद्यपि बताया जा रहा है कि लेबर इंस्पेक्टर पूरी तरह जागरण मैनेजमेंट के दबाव में छानबीन की सिर्फ खानापूरी करता रहा। हिमाचल मे मजीठिया मामले में मीडिया कर्मियों की अगुवाई कर रहे वरिष्ठ पत्रकारों को इस मामले से अवगत करा दिया गया है।