कानपुर आई-नेक्स्ट के महाप्रबंधक पंकज पांडेय ने जागरण समूह से अपना नाता तोड़ते हुए अमर उजाला को ज्वॉइन कर लिया है। उधर, महेश शिवा ने जनवाणी के सहारनपुर ब्यूरो कार्यालय का कार्यभार संभाल लिया है। वह जनवाणी की लांचिग के समय से ही संस्थान से जुड़े हैं। बताया गया है कि निवर्तमान ब्यूरो चीफ पवन शर्मा पर कई गंभीर आरोपों के कारण प्रबंधन ने ये परिवर्तन किया है।