रवीश कुमार-

ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गैस नियतांक का विश्लेषण हो रहा है। आदर्श गैस के लिए दाब(P) आयतन(V) ताप(T) और गैस के मोल (n) के बीच संबंध PV=nRT जहां R एक नियतांक है जिसे गैस नियतांक कहते हैं।
संकेतकों से अनुमानित हो रहा है कि भौतिकी की इस संक्षिप्त कक्षा में बहुआयामी प्रतिभा के धनी तेंदुलकर किसी लब्ध प्रतिष्ठित को आयतन, विस्थापन, द्रव्यमान, जजमान, समतलीय कोण, त्रिज्या,घनत्व, त्वरण,बल, संवेग के ज़रिए गेंद के कोणीय आवेग के बारे में समझा रहे हैं और भ्रांतियाँ दूर कर रहे हैं।
इस सीट पर कपिल पा जी होते तो यहाँ विमीय विश्लेषण की जगह गेंद पर लगने वाले श्यान बल की बात हो रही होती।
नोटः मुझे भौतिकी नहीं आती। गूगल से आयाम का मतलब खोजा तो यह सब निकल आया। यह उद्घाटित करना ज़रूरी है ताकि लोग मुझसे पलांक स्थिरांक का मतलब न पूछ दें।
आपसे निवेदन है कि मैं रोज़ ठगी के समाचार का संकलन करता हूँ। कभी-कभी पोस्ट करता हूँ । उसे देखा करें। उसी के आधार पर मैंने सिद्धांत प्रतिपादित किया है कि भारत एक ठग प्रधान देश है!
रवीश कुमार ने जिन, मिनी नायर का पोस्ट रिय्वीट किया है, उन्होंने जग्गी वासुदेव और सचिन तेंदुलकर की बातचीत का एक वीडियो क्लिप शेयर कर लिखा है कि, ‘क्रिकेट का चौथा आयाम या पैसा, शोहरत, धोखेबाजों का गठजोड़.’