इंडिया टीवी में एक के बाद एक इस्तीफों के क्रम में अब प्रदीप ठाकुर ने भी इस्तीफा दे दिया है. यहां वो एसोसिएट प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत थे. प्रदीप ठाकुर ने अपने करियर की शुरुआत न्यूज़24 में बतौर इंटर्न की थी. न्यूज़ 24 के बाद प्रदीप ठाकुर ने इंडिया न्यूज का हाथ थामा.
प्रदीप ठाकुर के अलावा कुलदीप पांडेय, प्रवीण त्रिपाठी और अंकुर ने भी इंडिया टीवी से इस्तीफा दिया है. फिलहाल इंडिया टीवी में इस्तीफे का दौर जारी है.
One comment on “इंडिया टीवी में इस्तीफों का दौर जारी”
इंडिया टीवी में एक और बडे पत्रकार ने इस्तीफा इस्तीफा दे दिया है। वह भी वहां के असाइनमेंट हैड से नाराज था। सुना है असाइनमेंट हैड ने उसका लोकसभा का पर्मानेंट पास नहीं बनने दिया। इस वजह से नाराज था। और वह बहुत जल्दी ही टीवी 9 भारतवर्ष में अपनी पारी शूरू करने वाला है।