इंडिया टीवी वाले भविष्यवक्ता हो गए हैं… ये कोर्ट कानून की ऐसी तैसी कर रहे हैं… जैसे योगी बाबा के राज में न्यायपालिका गई है तेल लेने, वैसे ही न्यूज चैनलों में इंडिया टीवी ने भी लोकतंत्र और कानून के राज को खूंटी पर टांग दिया है…
इंडिया टीवी ने ऐलान कर दिया है कि यूपी में विकास दुबे लाया जाएगा और इसके बाद मार डाला जाएगा… इंडिया टीवी को विकास दुबे के मरने का टाइम व जगह भी पता है… भरोसा न हो तो देखिए… इंडिया टीवी वाले खुद क्या चला रहे हैं…
ये चैनल आखिर जनता को जागरूक कर रहा है या उन्हें मूर्ख-बुद्धिहीन बना रहा है?
टीआरपी के लिए इतने छिछले स्तर के प्रोग्राम बनाए जाएंगे, इतने घटिया हेडिंग, टिकर चलाए जाएंगे… ये सब कुछ शर्मनाक है… आखिर रजत शर्मा अपने चैनल का कंटेंट कभी कभार देखते हैं या बस अपनी ही अदालत में मशगूल रहते हैं?
इंडिया टीवी जो कुछ चला रहा है, इसे देखकर आप सोचिए कि टीवी मीडिया में थोड़ी बहुत बुद्धि, संवेदनशीलता, सोच-समझ बची भी रह गई है या नहीं….
ज्ञात हो कि एक नए चैनल टीवी9भारतवर्ष ने इंडिया टीवी को नंबर दो की कुर्सी से खदेड़ दिया है इसलिए रजत शर्मा कैंप में भारी मायूसी है. ये लोग नंबर दो का ताज किसी भी तरह पाना चाहते हैं. इसके लिए वे कुछ भी चला-दिखा सकते हैं. ऐसे में सलाह है कि कुछ दिनों तक दर्शक इंडिया टीवी न देखें क्योंकि जो आप देख रहे होंगे, वह कितना सच है, यह खुद दिखाने वाले को भी न पता होगा.
Comments on “टीआरपी के लिए इंडिया टीवी वाले पगला गए हैं, देखिए क्या चल रहा है!”
Soyabeen Brand Channel..Ye shuru se hi farzi
raha hai..
ये चैनल अपनी टीआरपी के लिए कुछ भी कर सकता है पहले से ही गलत दिखाने के लिए मशहूर रहा है जब इसकी शुरूआत हुई थी तो ये ऐसी फिल्म दिखाने के लिए भी मशहूर रहा है जो ब्लैक मेल के लिए नेताओं की अफसरों की बनाई जाती रही हैं। ये उन्हें दिखाते थे और अब तो इसके पैर जमीन पर नहीं ये तो अपने आप को पत्रकार नहीं सरकार मानते हैं। जो मर्जी चलाएं इनका कोई क्या बिगाड सकता है। ये बिकास दुबे आतंकवादी के बाप हैं। सरकार इन कोई एक्शन ले नहीं शक्ति।
India TV ne jo kaha.. Yogi Sarkaar ne vo kar diya.. Hahahaha… Tumhari post ki dhajjiyan udaaaa di Ab kaho.. India TV ki Jai ho Isliye kehte hain.. Aukaat mein reh kar baat karni chahiye…
sach ho gaya..