गोरखपुर आईनेक्स्ट न्यूज पेपर में इन दिनों कुछ भी ठीकठाक नहीं चल रहा। संपादकीय प्रभारी शिशिर मिश्रा के ख़राब व्यवहार के चलते 2 दिन में 2 लोगों ने बिना नोटिस दिए सीधा इस्तीफा दे दिया।
डेस्क पर कार्यरत सब एडीटर शिवाकर गिरी की बहस ऑफिस में संपादकीय प्रभारी से हो गयी। तुरंत शिवाकर गिरी ने इस्तीफा दिया और ऑफिस से निकल गए।
अगले दिन वरिष्ठ क्राइम रिपोर्टर अरुण कुमार मुन्ना ने भी बिना किसी नोटिस दिए इस्तीफा दे दिया। अरुण कुमार मुन्ना ने कुशीनगर में अमर उजाला में ब्यूरो चीफ के पद पर ज्वाइन भी कर लिया।
बृजेश तिवारी ने tv9 भारतवर्ष छोड़ के गोरखपुर inext ज्वॉइन किया था, सितंबर में, सीनियर रिपोर्टर के पद पर। 45 दिन बाद ही बृजेश ने inext गोरखपुर छोड़ के india TV ज्वॉइन कर लिया।
अभी जनवरी में डिप्टी चीफ डिजायनर अबुशहमा खान ने भी इसी तरह इस्तीफ़ा दिया था। चर्चा जोरों पर है कि 2 लोग और कभी भी इस्तीफा दे सकते हैं।