आईनेक्स्ट गोरखपुर के सीनियर सब इडिटर रवि प्रकाश त्रिपाठी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपनी नई पारी की शुरुआत नोएडा के लाइव इंडिया वेब पोर्टल से की है।
पिछले दिनो रवि प्रकाश को आईनेक्स्ट गोरखपुर के प्रभारी अश्विनी पांडेय ने अखबार से निकाल देने का अल्टीमेटम दिया था। इससे पहले ही वह नौकरी को ठोकर मारकर निकल लिए। वही आजकल वाराणसी यूनिट की तरह गोरखपुर आईनेक्स्ट भी हिंदुस्तान की खबरें चुरा चुरा कर छाप रहा है। रविवार को आज आईनेक्स्ट ने जो लीड खबर लगाई है, उसे हिंदुस्तान कल ही छाप चुका है।
Comments on “रवि प्रकाश आईनेक्स्ट गोरखपुर से इस्तीफा देकर लाइव इंडिया नोएडा पहुंचे”
badhai