हर्ष कुमार-
अफसरशाही कब तक? IAS व IPS अफसरों के जरिए सरकार चलाना अंग्रेजों की मजबूरी थी। सारे अधिकार टॉप अफसरों में निहित कर दो जो अंग्रेज होते थे। बाकी कामों के लिए इंडियंस को भर्ती कर लो। ये परंपरा खत्म होनी चाहिए।
अगर राजनेता पढे लिखे आने लगें तो अफसरशाही कम हो सकती है। नहीं तो यही होता रहेगा। बताइए एक आईपीएस अफसर बिना बताए कई महीने से लंदन में है और नौकरी चल रही है।
ऐसा कैसे संभव है? एक भी दिन बिना बताए गायब तो क्लास लग जानी चाहिए थी? मुझे तो लगता है कि अलंकृता लौटकर आएंगी और फिर से नौकरी भी बहाल हो जाएगी।