दैनिक जागरण, वाराणसी के संपादकीय प्रभारी ने कई ब्यूरो चीफ को इधर से उधर कर दिया है।
अब तक अखबार के वाराणसी मुख्यालय में डेस्क पर कार्यरत रहे रतनाकर दीक्षित को ब्यूरो इंचार्ज के रूप में गाजीपुर स्थानांतरित कर दिया गया है। आजमगढ़ के जागरण ब्यूरो प्रभारी का तबादला मुख्यालय में न्यूज डेस्क पर हो गया है। मिर्जापुर के ब्यूरो चीफ आनंद चतुर्वेदी को सोनभद्र भेज दिया गया है। सोनभद्र के श्याम बिहारी श्यामल अब भदोही ब्यूरो का कार्यभार संभालेंगे। भदोही ब्यूरो से सर्वेश मिश्रा को आजमगढ़ भेज दिया गया है। इसी तरह गाजीपुर के ब्यूरो प्रमुख अखिलेश मिश्र अब मिर्जापुर में यही दायित्व संभालेंगे।