Mohammad Anas : दैनिक जागरण के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करने वाले कुंठित वेब टीम की खोज. इस अखबार के पोर्टल पर उन अभिनेत्रियों की तस्वीर दिखाई जा रही है जो शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गईं. हिट्स और लगातार हाइप में बने रहने के लिए पोर्टल्स में जिस तेजी से गिरावट आ रही है वह चिंताजनक है. न्यूज़ चैनल्स और अखबार की दुनिया में पोर्टल्स एक क्रांतिकारी पहल है जो खबरों को सुलभ और सहजता से हम तक पहुंचाता है लेकिन इसकी आड़ में ‘सॉफ्ट पोर्न’ परोसने वाले लोग निजता और सम्मान के प्रति न तो जवाबदेह हैं और न ही गंभीर.
एक बेहतरीन साधन का इतना गलत उपयोग निसंदेह गंभीर मामला है. दैनिक जागरण के जिम्मेदारों को इस घटिया और अपमानजनक रिपोर्ट को तुरंत अपने पोर्टल से हटा लेना चाहिए. ऐसी घटिया रिपोर्टों के जरिए किसी की निजता का हनन करना बिलकुल ठीक नहीं है.
पत्रकार और एक्टिविस्ट मोहम्मद अनस के फेसबुक वॉल से.
आपको भी कुछ कहना-बताना है तो bhadas4media@gmail.com पर मेल करें.