प्रकाश फुलारा की अपील : मित्रों पत्रकारों पर हो रहे लगातार हमलों और जिस कदर पत्रकारों को जिंदा जलाया जा रहा है के विरोध में 25 जून को सुबह 11 बजे जंतर मंतर पर दिल्ली जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा धरना दिया जा रहा है। सभी पत्रकार इसमें सादर आमन्त्रित हैं। पत्रकार समाज में घट रही घटनाओं और घटित हो रहे ग़लत कामों को उजागर करते हैं। सच की आवाज़ बनते हैं। लेकिन पिछले कुछ महीनो से कलम की आवाज़ को दबाने में कुछ असमाजिक तत्व लगे हुए हैं। इस लिए 25 जून को आप सभी भी हमे सहयोग दें।