मनोज कश्यप-
मुरादाबाद : ‘जिगर की आवाज’ के संपादक जावेद जाफरी द्वारा साप्ताहिक अखबार में छापी गई अपील पर बवाल हो गया. संपादक जावेद जाफरी ने 13 फरवरी 2022 को अपने साप्ताहिक समाचार पत्र ‘जिगर की आवाज’ में एक अपील छाप दी जिसमें समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील की गई.


इससे दूसरे दलों के प्रत्याशियों में हड़कंप मच गया. मामला तूल पकड़ने लगा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने साप्ताहिक समाचार पत्र जिगर की आवाज के संपादक को पूछताछ के लिए थाने ले आई.
वहीं इस मामले में कांग्रेस प्रत्याशी हाजी रिजवान कुरैशी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट भी दर्ज की है.
समाचार पत्र में साइकिल के हक में मतदान करने की अपील की गई थी. पुलिस ने प्रेस से अखबार भी जब्त कर लिया है. साप्ताहिक समाचार पत्र ने चुनाव के मौके पर विशेष अंक प्रकाशित किया था. फिर मध्य रात्रि में शहर में इसे बांट दिया गया था.
समाचार पत्र में शहर इमाम समेत विभिन्न धर्म गुरु और दरगाह के सज्जादा नशीन की अपील थी. इसे देख कांग्रेस प्रत्याशी हैरान रह गए. उन्होंने धर्म गुरुओं से वार्ता की. उन्होंने ऐसी अपील जारी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी हाजी रिजवान कुरैशी ने पुलिस से शिकायत कर दी.
एसडीएम और सीओ ने संयुक्त रूप से सीधी सराय स्थित प्रेस पर छापा मारकर अखबार को जप्त कर लिया है और प्रेस को बंद करा दिया. संपादक को भी पकड़ कर पुलिस अपने साथ थाने ले आई. पुलिस का कहना है कि किसी पार्टी के पक्ष में प्रचार प्रसार करना आचार संहिता का खुला उल्लंघन है, इस पर कार्रवाई की जा रही है.