: शराबी पत्रकारों ने फैलाई है यह फर्जी खबर : सेवा में, संपादक, भड़ास फॉर मीडिया। विषय : उपजा प्रदेश अध्यक्ष श्री रतन दीक्षित एवं उपजा के दो अन्य पदाधिकारियों के सम्बन्ध में गलत खबर प्रकाशित होने के सबंध में…..। भड़ास फॉर मीडिया में उपजा प्रदेश अध्यक्ष के बारे में प्रकाशित की गई मिथ्या खबर को पढ़कर बहुत दुःख हुआ। बीते 4 सितम्बर 2014 को उरई के मंडपम सभागार में उपजा जिला कार्यकारिणी के आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में विशेष रूप से उपस्थित उपजा अध्यक्ष श्री दीक्षित तथा प्रदेश मंत्री दीपक अग्निहोत्री व उपजा कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश राठौर संग होटल कर्मचारियों द्वारा की गई मारपीट संबंधी खबर पूर्ण रूप से निराधार है।
उपजा शपथ ग्रहण कार्यक्रम की ऐतिहासिक सफलता से घबराए तथाकथित पत्रकार संगठन व शराबी पत्रकारों के समूह का संचालन करने वाले द्वारा उक्त सम्मानित पत्रकारों के बारे बगैर किसी तथ्यों एवं प्रमाणिकता के प्रकाशित खबर से निसिचित तौर पर सम्मानित पत्रकारों की छवि धूमिल हुई है। हैरत की बात तो यह रही कि जिसने भी उक्त प्री प्लान घटनाक्रम को तैयार कर प्रकाशित किया, वह पूरी तरह से निराधार है, जबकि हकीकत तो यह है कि भव्य शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाग लेने आये रतन दीक्षित नगर के प्रतिष्ठित होटल शांति पैलेस के एसी रूम में ठहरे थे और वही पर उन्होंने वरिष्ठ पत्रकारों के साथ भोजन ग्रहण किया था। और सुबह होते ही वह बरेली कार्यक्रम के लिए रवाना हो गये।
खबर की सत्यता पर प्रश्न चिन्ह तो यही लग जाता है कि शपथ ग्रहण आयोजकों द्वारा जिस कार्यक्रम में हजारों रुपये खर्च किये गये, उस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष क्या नगर के एक बदनाम ढाबे नुमा होटल पर खाना खाने जायेंगे, जहाँ देर रात तक शराबियों का उत्पात चर्चा का विषय रहता है। उक्त फर्जी खबर से न सिर्फ सम्मानित पत्रकार गण आहत हुए बल्कि प्रतिष्ठित संगठन की भी बदनामी हुई है।
अरविन्द द्विवेदी व उनके पत्रकार साथियों द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.
मूल खबर…..
दारुबाजी में पत्रकारों से होटल कर्मियों ने की मारपीट, मामला दर्ज
Comments on “‘प्रदेश अध्यक्ष क्या एक बदनाम होटल पर खाना खाने जायेंगे’”
दीक्षित जी पूरी ईमानदारी व मेहनत और त्याग की भावना के साथ हर पत्रकार के साथ सुख़ दुख में साथ खड़े रहते है ।
radhey shyam dantre UPJA ke varisth sadasya rahe hain,jinke ladko ke hotal me yeh bawal hua hai.Isliye yeh kahna ki एक बदनाम ढाबे नुमा होटल satya ko jhuthlana hai.
चाहे तो पुष्टि भी कर सकते है की ओम प्रकाश सिंथेटिक खोवा व्यापारी जो उपजा की आड़ में नकली खोया सप्लाई का काम करता है और मनोज क्या सप्लाई करता है किसी से छुपा नही है होटल में पीटे गए और चाहो तो पूछ लो होटल कर्मचारियों से तसल्ली हो जायगी फालतू सफाई मत दो
रतन दीक्षित जी पूरी तरह से ईमानदार छवि वाले पत्रकार है उन्हें बदनाम करने की साजिश है जो अपने आप खुलकर सामने आ जायेगी । पूरे इलाहाबाद में शायद ही कोई एैसा हो जो यह कह सकता हो कि उन्होने उनकी मदद नही की । मैं व्यक्ति रूप से उन्हें जानता हूं उनके साथ काम किया हूं और आज भी उनके मार्गदर्शन की जरूरत जब कभी पडती है तब लेता हूं।
अरूण पाण्डेय
समूह सम्पादक
हरियाणा हैरिटेज गु्रप ,दिल्ली
Ratan Dixtt. ki tarah Mathura Mai Bhi upja ka k..k. upmanu Namak Kathit Patkar h jo Kiya Kiya Good Work karta rahta h. ase Log Patkar nahi Dalal h. 😆
aur jis makaan me om prakash ne apna office bana rakha hai wah makaan arvind dwivdi k naam par hi hai om prakash ki khud ki gaadi par PTI lika hai maakan ke bahar dainik aaj aur khoya laane wali sabhi gadyo par dainik aaj … patrakarita kii aad me jila prashasan me guspaith banakar poora kaam logo ki zindagi me zehar gholne ka kiya ja raha hai … DIWALI aane waali hai lakho ka khoya market me khapaya jaane wala hai jiaka seedha faida upja ke arvind dwivedi aur om prakash rathour ko hi hone wala hai …. matlab saaf hai ek highschool fail admi upja ka koshaadyaksh kyu banaya gaya ,,, “