किशोर मालवीय नए सरकारी चैनल ‘डीडी किसान’ से जुड़ गए हैं. वे क्रिएटिव हेड बने हैं. किशोर अभी तक साधना में ग्रुप एडिटर थे. किशोर मालवीय कई अखबारों और कई न्यूज चैनलों में वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं.
पीयूष पांडेय ने अमर उजाला से इस्तीफा दे दिया है. वे भास्कर के हिस्से हो गए हैं. पीयूष भास्कर में आनलाइन सेक्शन में काम करेंगे.
समाचार प्लस से इस्तीफा देने वाले सौरभ श्रीवास्तव ने अमर उजाला के साथ बतौर सीनियर रिपोर्टर नई पारी की शुरुआत की है.