मेरा नाम रोबिन पाराशर है. मैंने लाईव24 न्यूज चैनल में रनडाउन प्रोड्यूसर के पद पर काम कर रहा था. लेकिन चैनल में सेलरी 2 महीने लेट आती थी इसलिए मैंने चैनल से 11 अप्रैल को रिजाइन कर दिया. तबसे लेकर आज तक चैनल के एमडी प्रमोद ठाकुर हर रोज कल आफिस आने के लिए बोलते हैं.
जब ऑफिस में पैसे लेने जाओ तो बाहर गार्ड से ही मना करा देते हैं कि बोल दो सर नहीं हैं. मेरे जैसे और भी कई लोग हैं जिनका पैसा ये दबा कर बैठा हुआ है़. ये वही चैनल है जिसका फाईनेंसर संजय भाटी बाईकबोट के नाम पर लोगों को पागल बनाता था और आज कल जेल की हवा खा रहा है. साल 2011 से अब तक इंडिया न्यूज, सुदर्शन न्यूज, ओके इंडिया, स्वराज एक्सप्रेस जैसे कई न्यूज चैनल में काम कर चुका हूं लेकिन इस चैनल के एमडी जैसा आदमी नहीं देखा जो किसी की महनत का पैसा नहीं देता.
चैनल के एमडी प्रमोद ठाकुर के साथ पैसों को लेकर हुई चैट के स्क्रीनशाट देखें…
One comment on “लाईव24 न्यूज चैनल में काम करने वाले कर्मचारी सेलरी के लिए परेशान”
प्रमोद ठाकुर ने मेरे भी 2 month की सैलरी नही दी