यह सिर्फ भारत में ही हो सकता है। 7 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से दिए अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में विक्रमशिला सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा करते हैं। 500 करोड़ों रुपए का अनुदान भी। लेकिन विक्रमशिला यूनिवर्सिटी बना दी गई एक ग्राफिक डिजाइनर द्वारा साइबर स्पेस और कागजों में।
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति सहित कई लोगों का लेटर हेड इस्तेमाल कर शुभकामना संदेश भेजे गए। 500 करोड़ की लागत वाली 500 एकड़ भूमि पर बनने वाली इस इमारत के लिए टेंडर जारी कर गारंटी मनी के नाम पर करोड़ों रुपए वसूल कर लिए गए।
शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर सीबीआई तक हुई। लेकिन कार्रवाई अभी तक नहीं।
पढ़िए वरिष्ठ पत्रकार शरद गुप्ता की विशेष खबर, लोकमत समाचार अख़बार में…