कृष्ण कांत-
कांग्रेस ने तीन राज्यों- राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल में पुरानी पेंशन लागू कर दी है। कर्नाटक में भी कांग्रेस ने वादा किया था और सरकार का गठन होते ही पुरानी पेंशन लागू होगी।
इसके अलावा, मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस ने ऐलान कर दिया है कि अगर उसकी सरकार बनती है तो पुरानी पेंशन लागू की जाएगी।
ऐसा लगता है कि लोकसभा में भी पुरानी पेंशन का मुद्दा बनेगा और कांग्रेस इसे देश भर में लागू करने का वादा करेगी। चार राज्यों में लागू करने के बाद कांग्रेस के वादे पर जनता भरोसा करेगी।
अमर उजाला ने पुरानी पेंशन को लेकर एक सर्वे किया है। सर्वे में शामिल लगभग सवा लाख लोगों में से 99 फीसदी लोगों ने कहा कि आगामी चुनावों में पुरानी पेंशन का मुद्दा निर्णायक साबित होगा। मात्र 0.77 फीसदी ने कहा कि यह मुद्दा बेअसर रहेगा।
मैं निजी तौर पर मानता हूं कि पेंशन होनी चाहिए। यह सरकार सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा को हतोत्साहित करने वाली नीतियां बना रही है, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ेगा। जिंदगी भर काम करने के बाद लोग बुढ़ापे में जीवनयापन के लिए मोहताज हों, यह कोई अच्छी बात नहीं है। यह अच्छा है कि लोग इसे मुद्दा बना रहे हैं।