औरंगाबाद दैनिक भास्कर के मराठी दैनिक अखबार दिव्य मराठी को कामगार उप आयुक्त कार्यालय औरंगाबाद विभाग ने मजीठिया के संदर्भ में 19 जून 2015 को नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि आप ने मजीठिया वेतनमान अपने यहां लागू किया है नहीं।
इस संबंध में वस्तुस्थिति रिपोर्ट आयुक्त कार्यालय को तुरंत उपलब्ध कराएं। अखबार कर्मियों का कहना है, अब देखना ये है कि श्रम विभाग अपने काम में कितना सही साबित होता है और प्रबंधन इस नोटिस पर क्या कदम उठाता है।
नीचे प्रस्तुत है कामगार उप आयुक्त कार्यालय औरंगाबाद से जारी नोटिस –