नदीम खान पिछले तीन साल से इंडिया न्यूज़ नेशनल चैनल में प्रोड्यूसर के रूप में काम कर रहे थे. इस दौरान इन्होंने रनडाउन से लेकर स्पेशल शो तक और आउटपुट डेस्क पर जो ज़िम्मेदारी मिली उसे पूरी ईमानदारी से निभाया…
अब 3 साल काम करने के बाद नदीम ने इंडिया न्यूज़ से इस्तीफा दे दिया है… वे जल्द ही नई पारी की शुरुआत करने वाले हैं..
इससे पहले वे ज़ी हिंदुस्तान, भारत समाचार, प्राइम न्यूज़, इंडिया क्राइम में आउटपुट डेस्क पर काम कर चुके हैं…
वे प्राइम न्यूज़ में क्राइम शो ‘गुनहगार’ किया करते थे… भारत समाचार में रनडाउन पर रहे… साथ ही राम रहीम और किम जोंग पर सीरीज भी बनाई… पत्रकारिता में करियर की शुरुआत दैनिक जागरण अख़बार से की थी लेकिन अख़बार में ज़्यादा दिन काम नहीं किया… उन्होंने इंडिया क्राइम न्यूज़ चैनल के ज़रिए टीवी में एंट्री की…