नालंदा में मीडियाकर्मियों के बीच तूतूमैंमैं!

Share the news

संजय कुमार-

बिहारशरीफ। नालंदा के मीडिया जगत में गुरुवार का दिन अहम खास रहा। सभी के जुबान पर एक ही नाम निकल रहा था, हैलो नालंदा  ने न्यूज़ 18 के रिपोर्टर अभिषेक  को पूरी तरह नंगा करके रख दिया है।

 नालंदा के न्यूज़ -18 का रिपोर्टर अभिषेक बताया जाता है। लंबे समय से वह रिपोर्टर बना हुआ है। लोगों में चर्चा है कि वह अपने सामने किसी को कुछ नहीं समझता है, यहां तक की मीडिया कर्मियों को भी। इसी बात को लेकर कई  रिपोर्टरों से  तू तू मैं मैं हो चुकी है। बताया जाता है कि वह खुलेआम यह कहते अक्सर सुना जाता है कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।

बताया जाता है कि ताजा मामला तीन दिन पूर्व  बिहारशरीफ का है। बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र में मुकेश साहनी का प्रोग्राम होना था। बताया जाता है कि तथाकथित न्यूज़ 18 के रिपोर्टर ने व्हाट्सएप ग्रुप में लिखकर आरोप लगाया कि प्रोग्राम में शामिल सभी रिपोर्टरों को₹2000 एडवांस में दिया गया है। जबकि यह  हकीकत से कोसों दूर है।

इसके पूर्व भी न्यूज -18 के रिपोर्टर द्वारा आए दिन किसी न किसी रिपोर्टर के बारे में अमर्यादित टिप्पणियां की जाती रही है। बताया जाता है कि जिले के अधिकांश रिपोर्टर इनके कार्यकलापों से नाखुश नजर आते हैं।

 एक यूट्यूबर राज शेखर, जो हैलो नालंदा के नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं, ने बहादुर दिखाते हुए न्यूज़ 18 के खिलाफ एक बहुत ही बेहतरीन समाचार चलाया, जिसका शीर्षक:-चुनाव में युटुबर के हाथ में NEWS-18  माइक से तसीली तथा दूसरा शीर्षक-जाने क्यों गिरा नालंदा में news-18 का इमेज।

यह न्यूज़ फ्लैश हुआ और मीडिया जगत में तहलका मच गया। रिपोर्टर हेलो नालंदा को फोन कर  बधाई देने लगे तथा इस मुद्दे पर सभी तरह का साथ देने का आश्वासन दे रहे हैं।

इस वीडियो में खुलेआम दिखाया गया है कि  तथाकथित एक यूट्यूबर पर न्यूज़ 18 का माइक लेकर इंटरव्यू ले रहा है। यह वीडियो राजगीर के चुनाव के समय का बताया जा रहा है।

रांची के एक मीडिया संस्थान चलाने वाले एक्सपर्ट मीडिया के द्वारा इस समाचार को अपने यूट्यूब पर जगह दी, जिसका शीर्षक था:-न्यूज़ 18 के रिपोर्टर ने लिया यूट्यूब से पंगा, यूट्यूब ने सरेआम पूरा उङा़ डाली धज्जियां 

नालंदा के मीडियाकर्मी कह रहे हैं ,शाबाश हैलो नालंदा, तुम सचमुच नालंदा के हीरो हो।

https://raznama.com/news18-reporter-got-into-trouble-with-youtuber-youtuber-blasted-him/

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें, नई खबरों से अपडेट रहें: Bhadas_Whatsapp_Channel

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *