एनडीटीवी एक बार फिर से भारत का सबसे भरोसेमंद मीडिया साबित हुआ है। इसके अलावा इसे अखबार, टीवी, रेडियो और इंटरनेट सहित सभी तरह की मीडिया श्रेणियों में नंबर एक माना गया है। ट्रस्ट रीसर्च एडवाइजरी के ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट ‘इंडिया स्टडी 2015’ में लगातार दूसरे साल एनडीटीवी को भारत का सबसे भरोसेमंद मीडिया ब्रांड नामित किया गया है।
भारत के 16 शहरों में 15,000 घंटों से अधिक के फील्डवर्क और उपभोक्ताओं को प्रभावित करने वाले 2,373 लोगों से बातचीत के आधार पर कंपनी ने देश के शीर्ष मीडिया संस्थानों की यह सूची जारी की है। इस अध्ययन में 19,000 से अधिक ब्रैंड्स में से शीर्ष एक हजार ब्रैंड्स को शामिल किया था, जिसमें एनडीटीवी को सबसे भरोसेमंद मीडिया ब्रांड साबित हुआ। पिछले कुछ वर्षों में एनडीटीवी को कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता रहा है। अब भारत के सबसे भरोसेमंद मीडिया ब्रांड चुना जाना पुष्टि करता है कि एक मीडिया ब्रांड के सबसे मौलिक मूल्यों पर एनडीटीवी खरा उतरता है।