न्यूज़नेशन के रिपोर्टर मुज़्ज़ामिल दानिश ने सम्भल ज़िले के सभी पोर्टल न्यूज़ रिपोर्टरों पर मुकदमा लिखवाने की बात कही है, साथ ही सभी को फर्जी बताया है। न्यूज़ नेशन के तीन ज़िलों के रिपोर्टर दानिश ने पूरे सम्भल के पोर्टल न्यूज़ रिपोर्टरों को टारगेट कर लिया।
सच की चुगली करते स्क्रीनशॉट
उनके खिलाफ मुक़दमा लिखवाने की बात एक एसपी सम्भल के व्हात्साप ग्रुप में कही गई है। सभी पोर्टल न्यूज़ रिपोर्टर की लिस्ट भी एसपी सम्भल के ग्रुप में वायरल की गई। इस बात से पूरे ज़िले के पोर्टल न्यूज़ के रिपोर्टरों में न्यूज़ नेशन के रिपोर्टर के खिलाफ गुस्सा है। इसी बात से गुस्सा होकर स्पेशल न्यूज़ पोर्टल के रिपोर्टर ऐडवोकेट हर्षवर्धन ने न्यूज़ नेशन के रिपोर्टर मुज़्ज़ामिल दानिश को नोटिस भेजा है। अन्य न्यूज़ पोर्टल के रिपोर्टर भी उसके खिलाफ कार्यवाही की बात कर रहे हैं।